यह ख़बर 02 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई : कैंपा कोला कम्पाउंड को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

खास बातें

  • मुंबई के वर्ली स्थित कैंपा कोला कम्पाउंड को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने अवैध निर्माण पर पांच महीने का स्टे लगा दिया है।
नई दिल्ली/ मुंबई:

मुंबई के वर्ली स्थित कैंपा कोला कम्पाउंड को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने अवैध निर्माण पर पांच महीने का स्टे लगा दिया है।

वैसे, आज आज बीएमसी इस अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई करने वाला था। कैम्पा कोला कंपाउंड में सात बिल्डिंगें हैं, 35 मालों में 140 फ्लैट्स को गैरकानूनी करार दिया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि यहां रहने वाले परिवार मानवीयता के आधार पर राहत मांग रहे हैं। फ्लैट मालिकों का कहना है कि बिल्डर की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।