यह ख़बर 21 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मुंडे, गडकरी आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में

खास बातें

  • मुंडे की कांग्रेस के साथ नज़दीकी की खबरों के बीच महाराष्ट्र बीजेपी के सांसदों और विधायकों की मीटिंग हुई। इसमें मुंडे शामिल नहीं हुए।
मुंबई:

गोपीनाथ मुंडे की कांग्रेस के साथ नज़दीकी की खबरों के बीच मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी के सांसदों और विधायकों की मीटिंग हुई। मुंडे अपने समर्थकों के साथ अब खुलकर मैदान में हैं। बीजेपी विधायकों और सांसदों की बैठक में वो शामिल नहीं हुए। अपनी ताकत दिखाने के लिए एक विधायक को आगे किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंडे और नितिन गडकरी अब आरपार की लड़ाई करने के मूड में हैं और मुंडे अब कांग्रेस का दामन पकड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को महाराष्ट्र में एक बड़ा ओबीसी नेता मिल जाएगा जिसकी अब तक उन्हें कमी खलती थी। हालांकि बीजेपी नेता एकनाथ खडसे का कहना है कि मुंडे पार्टी नहीं छोड़ेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com