यह ख़बर 03 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पीएम की मणिपुर यात्रा के बीच नागा ने दी चेतावनी

खास बातें

  • युनाइटेड नागा काउंसिल ने चेतावनी दी कि यदि उनके भूभाग को दो हिस्सों में बांटा गया तो वह फिर से कड़ा कदम उठाएंगे।
इम्फाल:

मणिपुर में 100 दिन की आर्थिक नाकेबंदी हाल ही में उठाने वाले युनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि उनके भूभाग को दो हिस्सों में बांटा गया तो वह से फिर से कदम उठाएंगे। युनाइटेड नागा काउंसिल की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ इम्फाल की एक दिन की यात्रा पर हैं। पहचान न जाहिर करने की शर्त पर युनाइटेड नागा काउंसिल के एक नेता ने आईएएनएस को बताया, "मणिपुर के नागा कोई बहाना स्वीकार नहीं करेंगे और सरकार ने नागा से सम्बंधित भूमि को दो भागों में बांटने की कोशिश की तो वे कोई न कोई कदम उठाएंगे।" मणिपुर की राजधानी इम्फाल के नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर से 50 मीटर की दूरी पर बुधवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। प्रधानमंत्री इस सेंटर का उद्घाटन करने वाले हैं। नागा नेता ने कहा, "हम जो मांग कर रहे हैं वह यह है कि हमारे पारम्परिक भूभाग का सम्मान किया जाए और और जिस भूभाग में हम रहते हैं, हमें वहां रहने दिया जाए। नागा किसी भी समुदाय के साथ रह सकते हैं लेकिन आप हमारे भूभाग को किसी और को नहीं दे सकते।" उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने कुकी समुदाय की मांगों को स्वीकार करने की रुचि दिखाई है। कुकी एक अलग जिले की मांग कर रहे हैं। कुकी जनजातीय बहुल सदर हिल्स के पूर्ण जिले में परिवर्तित करने की मांग को लेकर 'सदर हिल्स डिस्ट्रीक्ट डिमांड कमेटी' (एसएचडीडीसी) ने एक अगस्त से राज्य से गुजरने वाले राजमार्गो पर आर्थिक नाकेबंदी लगा दी थी। इसके विरोध में युनाइटेड नागा काउंसिल ने भी नाकेबंदी लगाई। राज्य सरकार द्वारा जिला बनाने की मांग पर सहमत हो जाने के बाद कुकी ने अपनी आर्थिक नाकेबंदी के 92वें दिन दो राजमार्गो इम्फाल-दीमापुर-गुवाहाटी (एनएच-39) और इम्फाल-जिरीबाम-सिलचर (एनएच-53) से नाकेबंदी उठा ली। राज्य सरकार के इस फैसले का नागा समुदाय ने विरोध किया और इसके खिलाफ उन्होंने भी आर्थिक नाकेबंदी लगा दी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे से पहले युनाइटेड नागा काउंसिल ने 28 नवंबर को आर्थिक नाकेबंदी हटा ली। तीन महीनों से अधिक समय से जारी आर्थिक नाकेबंदी की वजह से राज्य में ईंधन, घरेलू गैस दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं की भयंकर किल्लत हो गई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com