नारायण मूर्ति ने IIT ब्रांड में गिरावट के लिए कोचिंग संस्कृति को बताया जिम्मेदार

नारायण मूर्ति ने IIT ब्रांड में गिरावट के लिए कोचिंग संस्कृति को बताया जिम्मेदार

इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की फाइल फोटो

मुंबई:

इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने कहा कि कोचिंग क्लासेज़ आईआईटी ब्रांड की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं, क्योंकि पैसा बनाने वाले ये कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों को बस प्रवेश परीक्षा पास कराने में मदद कर रहे हैं, जिससे मुक्त चिंतक बाहर रह जाते हैं।

मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मूर्ति ने कहा, 'आज हमारे युवाओं में आईआईटी को लेकर आकषर्ण क्यों कम हुआ है। इसकी वजह कोचिंग कक्षाएं हैं, जिन्होंने आईआईटी की प्रतिष्ठा खराब की है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईआईटी कानपुर से एमटेक करने वाले मूर्ति ने कहा कि पुराने जमाने में आईआईटी को इसलिए सम्मान की नजर से देखा जाता था, क्योंकि वहां मुक्त विचार वाले प्रतिभावान विद्यार्थी आकर्षित होते थे।