यह ख़बर 05 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री मनमोहन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

खास बातें

  • मोदी का आरोप है कि वित्तमंत्री रहते मनमोहन सिंह ने नॉर्थ ईस्ट में ना सिर्फ यूरेनियम की खोज बंद करवाई बल्कि प्रधानमंत्री रहते ऐसे इंतज़ाम भी किए की खोज अमेरिका करे।
मुंबई:

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूरेनियम की खोज के बहाने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीधा हमला बोला है। मोदी का आरोप है कि वित्तमंत्री रहते मनमोहन सिंह ने नॉर्थ ईस्ट में ना सिर्फ यूरेनियम की खोज बंद करवाई बल्कि प्रधानमंत्री रहते ऐसे इंतज़ाम भी किए की खोज अमेरिका करे।

मोदी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए उन पर आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ने का आरोप लगाया और कहा कि अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये के अवमूल्यन को वह नहीं रोक पा रहे।

एक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर में चुनाव के दौरान दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने घोषणा की थी कि अगर कांग्रेस चुनी जाती है तो बाइबिल के मुताबिक शासन चलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल किसी भी धर्मनिरपेक्षतावादी ने इस बयान पर आपत्ति नहीं जताई।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)