यह ख़बर 01 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मोदी ने सिब्बल से कहा, सस्ते हथकंडे न अपनाएं!

खास बातें

  • आकाश टैबलेट के मुद्दे पर कपिल सिब्बल पर फिर से चुटकी लेते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह सस्ते हथकंडे अपनाने की जगह देश के युवाओं से किए गए वादे को पूरा करने के लिए ईमादारी से कोशिश करें।
अहमदाबाद:

आकाश टैबलेट के मुद्दे पर कपिल सिब्बल पर फिर से चुटकी लेते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह सस्ते हथकंडे अपनाने की जगह देश के युवाओं से किए गए वादे को पूरा करने के लिए ईमादारी से कोशिश करें।

छात्रों को आकाश मिलने में देरी होने पर मोदी की टिप्पणी के बाद सिब्बल ने एक पत्र के साथ उन्हें दो टैबलेट भिजवा दिए थे। उसी के बाद मोदी ने ट्विटर पर यह बात कही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोदी ने ट्वीट किया है, ‘सस्ते हथकंडों के बजाए सिब्बल देश के 10 लाख छात्रों को वर्ष 2011 में आकाश टैबलेट मुहैया कराने के अपने वादे के बारे में सूचित करें।’ उन्होंने कहा कि भविष्य में श्रीमान सिब्बल हमारे युवाओं को अच्छी गुणवत्ता वाले उपकरण मुहैया कराने के लिए ईमानदार कोशिशें करें।