यह ख़बर 30 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बिहार में सुब्रमण्यम, आर्य समेत 7 शीर्ष नक्सली गिरफ्तार

खास बातें

  • पुलिस ने आंध्र प्रदेश, प. बंगाल और बिहार समेत अन्य राज्यों के सात शीर्षस्थ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
पटना:

बिहार में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने आंध्र प्रदेश, प. बंगाल और बिहार समेत अन्य राज्यों के सात शीर्षस्थ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) क़ेएस़ द्विवेदी ने बताया कि सभी गिरफ्तार नक्सली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के शीर्षस्थ नेता हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों में ईनाम घोषित है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में आंध्र प्रदेश के वाराणसी सुब्रमण्यम उर्फ श्रीकांत, पश्चिम बंगाल का पूर्णेन्दु शेखर मुखर्जी, विजय कुमार आर्य, अभिमन्यु शामिल हैं। इनमें श्रीकांत पर आंध्र प्रदेश में जहां 12 लाख रुपये का ईनाम घोषित है वहीं विजय पर कई राज्यों में 30 लाख रुपये से ज्यादा के ईनाम घोषित हैं। उन्होंने बताया कि सभी नक्सली नेता पश्चिम बंगाल से सटे कटिहार जिले के बसलगांव में ठहरे हुए थे और बैठक कर रहे थे। इसकी सूचना एसटीएफ को मिली और वहां छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि ये सभी नक्सली पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने, कई जेल तोड़ने तथा बिहार में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे। उन्होंने बताया कि छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा की घटना की योजना भी इन्हीं नक्सलियों द्वारा बनाई गई थी। द्विवेदी के अनुसार पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य, तीन पेन ड्राइव सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। उन्होंने बताया इन नक्सलियों की खोज पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, झारखण्ड, छतीसगढ़, बिहार जैसे नक्सल प्रभावित ज्यों में थी। इन सभी नक्सली नेताओं को कटिहार से पटना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया तथा पुलिस पूछताछ कर रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com