यह ख़बर 03 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

नक्सली हमले में जिंदा बचे विधायक कवासी का हो नार्को टेस्ट : बीजेपी

खास बातें

  • पार्टी के राज्य प्रवक्ता अजय चंद्रारकर ने कहा कि वह कवासी घटना के अहम गवाह हैं और उन्हें छोड़े जाने से पहले नक्सलियों से उनकी क्या बात हुई यह जानना बेहद जरूरी है।
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले को लेकर राजनीति जारी है। बीजेपी ने मांग की है कि हमले में जिंदा बचे कांग्रेसी विधायक कवासी लखमा का नार्को टेस्ट होना चाहिए।

पार्टी के राज्य प्रवक्ता अजय चंद्रारकर ने कहा कि वह कवासी घटना के अहम गवाह हैं और उन्हें छोड़े जाने से पहले नक्सलियों से उनकी क्या बात हुई यह जानना बेहद जरूरी है। चंद्राकर ने यह भी कहा कि इस टेस्ट के बाद सामने आ जाएगा की प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता परिवर्तन यात्रा से अलग क्यों थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि 25 मई को सुकमा में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को निशाना बनाकर नक्सलियों ने हमला किया था, जिसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं समते 30 लोगों की मौत हो गई थी।