यह ख़बर 24 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, नौ जवान शहीद

खास बातें

  • छत्तीसगढ़ पुलिस के सोमवार दोपहर से लापता एक अपर पुलिस अधीक्षक सहित 10 पुलिसकर्मियों में से नौ के शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिए गए।
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में नौ जवान शहीद हो गए हैं। इनमें गरियाबंद के एडिशनल एसपी राजेश पवार भी शामिल हैं। इन सभी के शव उड़ीसा−छत्तीसगढ़ सीमा पर सोनाबेड़ा के पास मिले हैं। एडिशनल एसपी अपनी टीम के साथ कॉम्बिंग ऑपरेशन करके लौट रहे थे। रास्ते में उनकी जीप खराब हो गई है और उन्हें ट्रैक्टर से लौटना पड़ रहा था। इसी दौरान नक्सलियों से उनका सामना हुआ और सभी शहीद हो गए। घने जंगली इलाके में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 10 सदस्यीय पुलिस दल के वाहन पर नक्सलियों के हमले के बाद से यह सभी लापता थे। अपर पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक ने कहा कि नक्सलियों ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पवार के नेतृत्व वाले पुलिस के 10 सदस्यीय दल पर तब हमला किया जब वे ट्रैक्टर से रायपुर जिले के गारियाबंद लौट रहे थे। उन्होंने कहा, "दो नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने की सूचना मिलने पर पुलिस दल बोलेरो जीप से उड़ीसा सीमा पर गया था लेकिन बाद में जीप में तकनीकी खराबी आने के कारण उन्होंने एक ट्रैक्टर किराए पर लिया था।" (इनपुट एजेंसी से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com