सियाचिन में मौजूदगी बनाए रखने की जरूरत है : पर्रिकर

सियाचिन में मौजूदगी बनाए रखने की जरूरत है : पर्रिकर

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

मुंबई:

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सियाचिन ग्लेशियर के रणनीतिक महत्व को रेखांकित करते हुए वहां से सैनिक हटाए जाने की संभावना से इनकार किया है। इसके साथ ही उन्होंने उल्लेख किया कि विश्व के इस सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में पिछले कुछ सालों में जनहानि की घटनाओं में कमी आई है।

पर्रिकर ने एक हफ्ते पहले जबर्दस्त हिमस्खलन की घटना में 10 सैनिकों के मारे जाने के मद्देनजर कहा, 'मैं राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से सोचता हूं, सियाचिन में हमारी मौजूदगी बहुत महत्वपूर्ण है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रक्षामंत्री ने कहा कि ग्लेशियर पर सालाना जनहानि की घटनाओं में कमी आई है, जहां भारत और पाकिस्तान पिछले कई साल से संघषर्विराम जारी रखे हुए हैं।