यह ख़बर 08 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

नए व्यक्ति को कभी नजरअंदाज मत करो : उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

उत्सुकता के साथ विधानसभा चुनावों के परिणाम देख रहे जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी के चौंकाने वाले आगाज को लेकर रविवार को ट्विटर पर लिखा है कि उपेक्षित/नए व्यक्ति को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

उन्होंने लिखा है, "नए चेहरे और संदेश वाले शोषित और नए व्यक्ति को कभी नजरअंदाज मत करो।"

उन्होंने आगे लिखा, "वह कौन सा पूर्व मतदान सर्वे था जिसने आप को छह सीटें दी थीं। आपको अपने मतदान सर्वेक्षक को बर्खास्त करने की जरूरत है, स्पष्ट तौर पर उन्होनें अपनी प्रश्नावलियां घर पर ही भरी होंगी।"

70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा के ताजा आंकाड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (आप) 25 सीटों पर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 30 सीटों पर आगे चल रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस केवल 10 सीटों पर ही आगे है और तीसरे पायदान पर है।