यह ख़बर 16 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अब जमीन विवाद में फंसे सलमान खुर्शीद, जांच की मांग

खास बातें

  • खुर्शीद पर फर्रुखाबाद के एक शख्स ने आरोप लगाया है कि पौधे लगाने के लिए उसे पट्टे पर मिली 25 एकड़ जमीन को रातों-रात खुर्शीद के ट्रस्ट को दे दिया गया।
नई दिल्ली:

कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनके ट्रस्ट से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। खुर्शीद पर फर्रुखाबाद के एक शख्स ने आरोप लगाया है कि पौधे लगाने के लिए उसे पट्टे पर मिली 25 एकड़ जमीन को रातों-रात खुर्शीद के ट्रस्ट को दे दिया गया।

इस जमीन पर उन्होंने करीब तीन हजार पौधे भी लगाए, लेकिन 1995 में इस जमीन की लीज 100 रुपये सालाना की दर से सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट को दे दी गई। तब से इस जमीन पर अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि अभी तक भी पूरा नहीं हो पाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुजीब खान के मुताबिक, पिछले 17 सालों से बन रहे इस अस्पताल के पीछे कई गड़बड़ी हो सकती हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।