यह ख़बर 23 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बंदी के दौरान माओवादियों ने सरकारी दफ्तर उड़ाया, 12 ट्रकों में आग लगाई

खास बातें

  • नक्सलियों ने अपने एक साथी की गिरफ्तारी के विरोध में घोषित 48 घंटे के बंदी के दौरान जमुई जिले के खरा प्रखंड कार्यालय को विस्फोट कर उड़ा दिया है।
पटना:

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने अपने एक साथी की गिरफ्तारी के विरोध में घोषित 48 घंटे के बंदी के दौरान जमुई जिले के खरा प्रखंड कार्यालय को विस्फोट कर उड़ा दिया है। साथ ही बालू ढोने वाले बारह ट्रकों में आग लगा दी।

खरा थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि 30 से 40 की संख्या में पहुंचे सशस्त्र माओवादियों ने बीती देर रात खरा प्रखंड कार्यालय को विस्फोटकों के जरिए उड़ा दिया और किउल के किनारे अवस्थित गिद्धेश्वर घाट के समीप बालू ढोनेवाले बारह ट्रकों में आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक पुष्कर आनंद घटना स्थल पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया है और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व झारखंड के गिरिडीह में हुई भाकपा माओवादी के एक एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने गत 21 मार्च की रात्रि से 48 घंटों के बंदी की घोषणा कर रखी थी।