यह ख़बर 26 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अंशुमान ने बीजेपी नेताओं से माफी मांगी

खास बातें

  • बीजेपी नेता अरुण जेटली का कहना है कि उन पर अंशुमान ने बेबुनियाद आरोप लगाए थे और इसी वजह से उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।
नई दिल्ली:

बीजेपी नेता अरुण जेटली द्वारा एनआरआई अंशुमान मिश्रा को कानूनी नोटिस भेजे जाने के बाद अंशुमान ने बीजेपी नेताओं से माफी मांगी है।

उल्लेखनीय है कि अंशुमान ने झारखंड से बीजेपी की ओर से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा था लेकिन आलाकमान की तरफ से इस पर आपत्ति जताए जाने के बाद अंशुमान को अपना नामांकन वापस लेना पड़ा था। नामांकन वापस लेने के बाद अंशुमान ने अरुण जेटली और मुरली मनोहर जोशी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अंशुमान का कहना था कि अरुण जेटली ने उनके साथ बैठकर क्रिकेट देखा और उससे फेवर भी मांगा था जिससे नाराज होकर उन्होंने अंशुमान को कानूनी नोटिस भेज दिया था। अंशुमान ने वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी पर 2-जी घोटाले के आरोपियों से मुलाकात करने का आरोप लगाया था।