यह ख़बर 27 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तेजिंदर सिंह ने मानहानि का मुकदमा किया

खास बातें

  • सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया।
नई दिल्ली:

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया।

ज्ञात हो कि जनरल वीके सिंह ने समाचार पत्र 'द हिन्दू' को दिए एक साक्षात्कार में दावा किया था कि 600 घटिया दर्जे के वाहनों की खरीद के लिए सेना के एक पूर्व अधिकारी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी और इस बारे में उन्होंने रक्षा मंत्री को बताया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तेजिंदर सिंह ने अपनी इस शिकायत में चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी शामिल किए हैं। मामले की सुनवाई 29 मार्च को पटियाला हाउस अदालत में होगी।