यह ख़बर 10 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रिटायर्ड जज ने गर्भवती बहू को नदी में फेंकवाया!

खास बातें

  • गर्भवती बहू ने जब गर्भपात कराने से मना कर दिया तो जज ने उसकी हत्या करवाने के लिए बदमाशों को सुपारी दे दी थी। यह महिला नदी के किनारे मिली थी और उसके हाथ−पैर बंधे हुए थे।
कटक:

ओडिशा के कटक में एक रिटायर्ड जज, उनकी पत्नी और बेटे को अपनी गर्भवती बहू को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रिटायर्ड जज की बहू नदी के किनारे मिली थी और उसके हाथ−पैर बंधे हुए थे। खबरों के मुताबिक गर्भवती बहू ने जब गर्भपात कराने से मना कर दिया तो जज ने उसकी हत्या करवाने के लिए बदमाशों को सुपारी दे दी थी।

इस महिला को कटक के महानदी बैराज के किनारे लोगों ने देखा। उसके सिर पर चोट के निशान थे तथा हाथ और पांव बंधे हुए थे। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे बचाया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महिला के अनुसार जज के बेटे से पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी और अभी वह 20 हफ्ते की गर्भवती है। लेकिन जज के परिवार वाले गर्भपात कराने के लिए उस पर दबाव डाल रहे थे, ताकि वे अपने बेटे की दूसरी शादी करा सकें।