यह ख़बर 21 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

राकांपा मंत्री आवास घोटाले में गिरफ्तार

खास बातें

  • जलगांव पुलिस ने सोमवार को 1997 के एक आवास घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में राज्य के परिवहन मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता गुलाबराव देवकर को गिरफ्तार किया।
जलगांव:

जलगांव पुलिस ने सोमवार को 1997 के एक आवास घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में राज्य के परिवहन मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता गुलाबराव देवकर को गिरफ्तार किया।

इस आवास घोटाले से सम्बंधित योजना के तहत उत्तरी महाराष्ट्र के इस शहर में कम कीमत के 11,000 मकानों का निर्माण किया जाना था।

मंत्री को 30 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद उन्हें 30 हजार रुपये की जमानत पर छोड़ दिया गया।

देवकर कथित तौर पर लगभग 50 करोड़ रुपये के घोटाले में संलिप्त हैं। वर्ष 1995 से 2000 के बीच वह जलगांव नगरपालिका परिषद के सदस्य थे और तब वह थाने से मिले सम्मन पर उपस्थित नहीं हुए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जलगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इशु सिंधु ने कहा कि सोमवार को देवकर को नया सम्मन भेजा गया था। इसके बाद वह थाना पहुंचे थे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।