यह ख़बर 28 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 80 प्रतिशत छात्र

खास बातें

  • सीबीएसई के कक्षा 12वीं के सोमवार को घोषित परिणाम में 80 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार भी लड़कों पर लड़कियों ने बाजी मार ली है और चेन्नई क्षेत्र दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले अव्वल रहा।
नई दिल्ली:

सीबीएसई के कक्षा 12वीं के आज घोषित परिणाम में 80 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार भी लड़कों पर लड़कियों ने बाजी मार ली है और चेन्नई क्षेत्र दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले अव्वल रहा।

सीबीएसई द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि देशभर के लिए आज घोषित किए गए परिणाम के अनुसार 80.19 प्रतिशत छात्र सफल रहे जो पिछले साल के मुकाबले 0.69 प्रतिशत कम है।

इस साल कक्षा 12वीं के लिए कुल 8,15,749 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया जो पिछले साल 2011 के मुकाबले 5.94 प्रतिशत ज्यादा है। घोषित परिणाम में 86.21 प्रतिशत के साथ लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मार ली है जबकि लड़के 75.80 प्रतिशत ही उत्तीर्ण हो पाए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्षेत्र के हिसाब से चेन्नई ने एक बार फिर से 90.59 प्रतिशत उत्र्तीण छात्रों के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले साल यह प्रतिशत 91.32 प्रतिशत था। इस बार घोषित परीक्षा परिणाम में जहां एक ओर 82.51 नियमित छात्र उत्तीर्ण हुए हैं वहीं 38.85 निजी पत्राचार (पत्राचार) छात्र पास हुए हैं।