यह ख़बर 29 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पितृत्व विवाद : तिवारी का ब्लड सैंपल लिया गया

खास बातें

  • उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी का आज जांच के लिए खून का नमूना लिया गया। देहरादून के सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है।
देहरादून:

उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी ने आज अपने खून का नमूना दे दिया । 32 साल के शख्स रोहित शेखर की ओर से दायर पितृत्व संबंधी मुकदमे के सिलसिले में तिवारी ने अपने खून का नमूना दिया है। शेखर का दावा है कि तिवारी उसके सगे पिता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अविभाजित उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके तिवारी ने जिला न्यायाधीश राज कृष्ण, शासकीय दून अस्पताल के मुख्य मेडिकल अधीक्षक बीसी पाठक, रोहित शेखर और उनकी मां उज्ज्वला शर्मा की मौजूदगी में खून का नमूना दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उच्चतम न्यायालय ने 24 मई को 88 वर्षीय तिवारी की इस दलील को खारिज कर दिया था कि काफी उम्रदराज हो जाने की वजह से वह खून का नमूना नहीं दे सकते। दलील खारिज करते हुए पीठ ने कहा था, ‘‘इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बदन में खून नहीं दौड़ रहा।’’