यह ख़बर 30 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कोल ब्लॉक आवंटन में किसी जांच की जरूरत नहीं : जायसवाल

खास बातें

  • जायसवाल का कहना है कि कोयला आवंटन की जांच नहीं होगी। उनका यह भी कहना है कि अगर किसी को आपत्ति है तो वह कोर्ट की शरण में जा सकता है।
नई दिल्ली:

कोल ब्लॉक आवंटन पर कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बुधवार को टीम अन्ना के प्रधानमंत्री पर हमले के बाद सफाई दी है।

जायसवाल का कहना है कि कोयला आवंटन की जांच नहीं होगी। उनका यह भी कहना है कि अगर किसी को आपत्ति है तो वह कोर्ट की शरण में जा सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उनका कहना है कि एनडीए के कार्यकाल में भी ऐसी ही नीति के तहत कोल ब्लॉक आवंटित किए गए। इसके अलावा यह सारी नीति जनता के लाभ के लिए अपनाई गई थी और इसमें कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है।