यह ख़बर 30 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एंटनी ने वीके सिंह के खिलाफ तेजिंदर की याचिका पर विचार करने का आदेश दिया

खास बातें

  • रक्षा मंत्री एके एंटनी ने रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को आदेश दिया है कि वह निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह की ओर से भेजी गई याचिका पर गौर करें।
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को आदेश दिया है कि वह निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह की ओर से भेजी गई याचिका पर गौर करें।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एंटनी ने सचिव से कहा है कि तेजिंदर सिंह की ओर से कल भेजी गई याचिका पर विचार करें।

उच्च न्यायालय से कोई राहत नहीं मिलने पर तेजिंदर ने मंगलवार को एंटनी से कहा था कि सेना प्रमुख के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने अपने खिलाफ कथित तौर अपमानजनक प्रेस विज्ञप्ति जारी करने को लेकर सेना प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एंटनी को भेजी गई याचिका में तेजिंदर ने कहा कि जनरल वीके सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। सिंह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।