यह ख़बर 04 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जिंदाल का नया खुलासा, 26/11 के लिए भेजे जाने थे 12 आतंकी

खास बातें

  • अबू जिंदाल ने खुलासा किया है कि दरअसल, मुंबई में 26/11 को हुआ हमला 10 नहीं, 12 आतंकी करने वाले थे, लेकिन कुछ 'पैमानों' पर खरा नहीं उतर पाने के कारण दो को नहीं लाया गया।
नई दिल्ली:

मुंबई में 26/11 को हुए हमले के मामले में पकड़ा गया आतंकवादी अबू जिंदाल रोज नए-नए खुलासे कर रहा है, और अब उसने बताया है कि लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई के बीच तालमेल करने वाला मुख्य शख्स साजिद मीर था।

अबू ने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि कंट्रोल रूम को खड़ा करने में एक बहुत ही वरिष्ठ पाक अधिकारी शामिल था, जिसे सब 'जनरल साहब' कहते थे। अब इस आला अफसर की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जांच में यह भी पता चला कि अबू ने 26 नवंबर के हमलावरों से बात की थी। शुरू में 12 आतंकी हमला करने आने वाले थे, लेकिन दो आतंकवादियों को हिन्दुस्तान नहीं लाया गया, क्योंकि वे कुछ पैमानों पर खरे नहीं उतरे थे।