यह ख़बर 16 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने किया जसवंत सिंह के नाम का ऐलान

खास बातें

  • बताया गया है कि राष्ट्रपति पद पर पीए संगमा की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले जेडीयू तथा शिवसेना भी जसवंत का समर्थन करेंगी।
नई दिल्ली:

देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर जसवंत सिंह के नाम का ऐलान किया गया है। बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर हुई बैठक में श्री आडवाणी ने ही उनके नाम की घोषणा की।

इससे पहले सूत्रों ने यह बताया था कि उपराष्ट्रपति पद के लिए जसवंत की उम्मीदवारी पर एनडीए में मतैक्य है, और राष्ट्रपति पद पर पीए संगमा की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले जेडीयू तथा शिवसेना भी जसवंत का समर्थन करेंगी। उधर, बीजेपी को जसवंत के नाम पर उड़ीसा के नवीन पटनायक और तमिलनाडु की जयललिता से भी समर्थन की उम्मीद है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, जेडीयू के सूत्रों ने जानकारी दी है कि पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपराष्ट्रपति पद को लेकर एनडीए के साथ हैं, और वे एनडीए की ओर से तय किए गए जसवंत सिंह या किसी भी अन्य प्रत्याशी का समर्थन करेंगे।