यह ख़बर 16 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अमरोहा : बिजली कटौती से परेशान लोगों ने की आगजनी, तोड़फोड़

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हसनपुर में बिजली कि मांग को लेकर बेकाबू हुई भीड़ ने जमकर आगजनी और पथराव किया जिसमें दर्जनों गाड़ियाँ जल कर रख हो गईं।
अमरोहा:

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हसनपुर में बिजली कि मांग को लेकर बेकाबू हुई भीड़ ने जमकर आगजनी और पथराव किया जिसमें दर्जनों गाड़ियाँ जल कर रख हो गईं। भीड़ ने मौके पर मौजूद हसनपुर के सर्किल अधिकारी की जीप को भी आग के हवाले कर दिया और पुलिस बूथ को तोड़ डाला।
रोडवेज दो बसें, दो ट्रक और दर्जनभर मोटर साइकिलों को भी आग लगा दी गई।
 
इस घटना के बाद अमरोहा के डीएम और एसपी भारी फ़ोर्स के साथ आए और लोगों को घरों से निकाल कर खूब पीटा और पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारियों का सिलसिला अभी जारी है।

बताया यह जा रहा है कि लोग समाजवादी पार्टी के स्थानीय राज्य मंत्री को मौके पर आकर समस्या सुनने कि मांग कर रहे थे जिसके बदले में पुलिस ने उनपर लाठियां भांज दी और भीड़ बेकाबू हो गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com