यह ख़बर 23 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एनसीपी नेताओं की दिल्ली में आज अहम बैठक

खास बातें

  • शरद पवार की पार्टी एनसीपी की आज दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है जिसमें यूपीए सरकार के साथ संबंधों पर अहम फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है।
नई दिल्ली:

शरद पवार की पार्टी एनसीपी की आज दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है जिसमें यूपीए सरकार के साथ संबंधों पर अहम फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही है।

दरअसल, एनसीपी पिछले कुछ वक्त से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रही है। इससे पहले खबर आई थी कि शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन एनसीपी ने बाद में साफ कर दिया था कि न तो किसी ने इस्तीफा दिया है और न ही वे यूपीए छोड़ रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

माना जा रहा है कि पवार लोकसभा में सदन के नेता के लिए शिंदे के नाम से भी खुश नहीं हैं और वह अपनी बेटी सुप्रिया सुले के लिए भी अच्छी जगह चाहते हैं। साथ ही एनसीपी के मुताबिक उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री से साफ कह दिया है कि सरकार को अपना प्रदर्शन हर कीमत पर सुधारना होगा और सरकार और उसके सहयोगी दलों के बीच संबंधों को भी नया आयाम देना होगा।