यह ख़बर 24 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

राष्ट्रपति का पद गैर-राजनैतिक नहीं : प्रणब मुखर्जी

खास बातें

  • एक खास बातचीत के दौरान प्रणब ने कहा कि एक गांव के आदमी के देश के सर्वोच्च पद तक पहुंच जाने से लोकतंत्र और मजबूत हुआ है।
नई दिल्ली:

देश के 13वें राष्ट्रपति चुने गए प्रणब मुखर्जी का मानना है कि यह पद गैर-राजनैतिक नहीं है, और वह संविधान का पालन करते हुए सभी नियमों के मुताबिक ही हर फैसला लेंगे।

हमारे राजनैतिक संपादक मनोरंजन भारती से खास बातचीत के दौरान प्रणब मुखर्जी ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की कामयाबी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि एक गांव के आदमी के देश के सर्वोच्च पद तक पहुंच जाने से लोकतंत्र और मजबूत हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत के नए राष्ट्रपति बनने जा रहे प्रणब मुखर्जी ने चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक शिवसेना के सदस्यों द्वारा उन्हें वोट देने के लिए पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे का आभार भी व्यक्त किया।