यह ख़बर 27 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रामदेव ने कहा, राष्ट्रपति की आलोचना न करे टीम अन्ना

खास बातें

  • योग गुरु रामदेव ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर हमला करने के लिए टीम अन्ना से असहमति जताते हुए कहा कि सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन किसी व्यक्ति की आलोचना करना ठीक नहीं है।
नई दिल्ली:

योग गुरु रामदेव ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर हमला करने के लिए टीम अन्ना से असहमति जताते हुए कहा कि सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन किसी व्यक्ति की आलोचना करना ठीक नहीं है।

रामदेव ने साथ ही कहा कि वह किसी पर व्यक्तिगत हमले के खिलाफ हैं। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन करना जारी रखेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रामदेव ने यह बात रामलीला मैदान में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही जहां वह आगामी नौ अगस्त से कालेधन के खिलाफ अपना आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है। किसी को भी संवैधानिक पद पर असीन व्यक्ति की आलोचना नहीं करनी चाहिए। यहां तक कि अन्ना हजारे भी इससे सहमत हैं।’