यह ख़बर 31 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

विषाक्त भोजन खाने से दो बच्चों की मौत 400 से अधिक बीमार

खास बातें

  • उत्तरी 24 परगना जिले में एक इफ्तार पार्टी में भोजन के बाद दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 400 से अधिक को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
कोलकाता:

उत्तरी 24 परगना जिले में एक इफ्तार पार्टी में भोजन के बाद दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 400 से अधिक को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मंगलवार को बताया कि 435 बीमार लोगों में से पांच की हालत गंभीर है जो बेलियाघाट स्थित आईडी अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने बताया कि उत्तरी 24 परगना जिले के उत्तरी दमदम स्थित बांकडा इलाके में इफ्तार पार्टी के लिये एक साझा रसोई में बनी ‘घुगनी ’ (मटर से बनने वाला व्यंजन) खाने से काफी लोग बीमार पड़ गये।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सभी को आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो बच्चों की मौत हो गई। मंत्री ने बताया कि एक चिकित्सा दल बांकडा भेजा गया है और वह खुद भी इलाके में जा रही हैं।