यह ख़बर 26 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गडकरी के साथ आई बीजेपी, बने रहेंगे अध्यक्ष

खास बातें

  • अपनी कंपनी को लेकर सवालों के घेरे में आए गडकरी के अध्यक्ष बने रहने के लिए पार्टी ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन जताया और उनके इस्तीफे को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों को ‘निराधार और गलत’ बताया।
नई दिल्ली:

भाजपा ने आखिरकार पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के इस्तीफे को लेकर अटकलों को विराम दे दिया।

अपनी कंपनी को लेकर सवालों के घेरे में आए गडकरी के अध्यक्ष बने रहने के लिए पार्टी ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन जताया और उनके इस्तीफे को लेकर मीडिया में चल रही अटकलों को ‘निराधार और गलत’ बताया।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘नितिन गडकरी ने किसी भी तरह की जांच का प्रस्ताव खुद ही दिया है, इसलिए पार्टी की सर्वसम्मति से यह राय है कि वह उनके समर्थन में है।’ उन्होंने कहा, ‘उनके इस्तीफे की सभी मीडिया अटकलें निराधार और गलत हैं।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गडकरी ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली, महासचिव विजय गोयल और जावड़ेकर सहित कुछ प्रवक्ताओं के साथ बैठक की जिसके बाद जावड़ेकर का यह बयान आया।