यह ख़बर 05 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आडवाणी को चुनाव प्रमुख के रूप में मोदी मंजूर, लेकिन रखी शर्त

खास बातें

  • आडवाणी ने साफ किया है कि लोकसभा चुनावों में प्रचार की कमान भले ही नरेंद्र मोदी संभालें, लेकिन विधानसभा चुनावों के लिए नितिन गडकरी की अध्यक्षता में अलग कमेटी बनाई जाए।
नई दिल्ली:

बीजेपी में अंदरूनी टकराव की खबर आज कुछ और तीखी होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह मिले थे और आडवाणी ने साफ कर दिया कि लोकसभा चुनावों में प्रचार की कमान भले ही नरेंद्र मोदी संभालें, लेकिन विधानसभा चुनावों के लिए अलग कमेटी बनाई जाए।

साफ है कि आडवाणी दो अलग−अलग कमेटियों के हक में हैं और उनकी सलाह है कि पूर्व पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी दूसरी कमेटी के अध्यक्ष बनाए जाएं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच एनडीटीवी से बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा है कि वह किसी कमेटी में नहीं आना चाहते, क्योंकि उन्हें नागपुर से अपने चुनाव की तैयारी करनी है। उनका कहना है वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते।