यह ख़बर 10 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

डीएमआरसी ने मेट्रो एमएमएस प्रकरण की जांच के आदेश दिए

खास बातें

  • सीआईएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि बल के जवान मेट्रो स्टेशनों पर नियंत्रण कक्षों में काम नहीं करते हैं और ऐसे में उनकी वीडियो फुटेज तक पहुंच नहीं हो सकती।
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने आज कहा कि वह मेट्रो स्टेशनों पर युगलों के अंतरंग स्थितियों में पहुंच जाने के कुछ वीडियो क्लिप के कथित रूप से लीक होकर अश्लील वेबसाइटों पर पहुंचने की जांच करेगी।

डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने कहा, डीएमआरसी आपत्तिजनक वीडियो क्लिप के इधर-उधर पहुंच जाने की रिपोर्ट की सघन जांच करेगा। दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने इन रिपोर्टों का गंभीर संज्ञान लिया है और उसने पहले ही पुलिस की साइबर अपराध शाखा को इस मुद्दे की जानकारी दे दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों ने भी कहा कि बल के जवान मेट्रो स्टेशनों पर नियंत्रण कक्षों में काम नहीं करते हैं और ऐसे में उनकी वीडियो फुटेज तक पहुंच नहीं हो सकती। इसलिए यह काम उनका नहीं है।