यह ख़बर 30 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आर्थिक संकट से छुटकारे के लिए इसी साल कराए जाएं चुनाव : आडवाणी

खास बातें

  • भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर मांग की कि देश में 'अनिश्चितता' का मौजूदा वातावरण समाप्त करने के लिए जल्द आम चुनाव कराए जाएं।
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर मांग की कि देश में 'अनिश्चितता' का मौजूदा वातावरण समाप्त करने के लिए जल्द आम चुनाव कराए जाएं।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मीडिया से कहा, देश में अनिश्चितता के मौजूदा वातावरण को खत्म करने का उपाय जल्द चुनाव है और इसे विधानसभा चुनावों के साथ इसी साल करा दिया जाना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, हमने इस तरह की सरकार नहीं देखी, जिसमें मौजूदा वित्तमंत्री आर्थिक समस्याओं के लिए पूर्ववर्ती वित्तमंत्री पर दोष डालता हो। बीजेपी ने राष्ट्रपति से कहा कि बेहतर होगा कि देश को वर्तमान सरकार से 'मुक्त' कर दिया जाए और चुनाव कराए जाएं। आडवाणी ने कहा, अनिश्चितता की वर्तमान स्थिति आर्थिक संकट से निबटने में सरकार की अक्षमता की वजह से है।