यह ख़बर 28 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तीन टीमों में आए थे पटना सीरियल धमाकों के आतंकी : पटना एसएसपी

पटना:

बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली को केंद्रित कर किए गए सीरियल धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने कुछ लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है।

पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इन हमलों को करीब छह से आठ लोगों ने अंजाम दिया।

पुलिस का कहना है कि पटना से गिरफ्तार शख्स के खुलासे के बाद यह बात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि पुलिस के पास कई नाम हैं जिनसे पुछताछ की जानी है।

इन धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने एक अन्य शख्स को भी गिरफ्तार किया है और अब पुलिस का कहना है कि इन धमाकों के पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब कहा यह भी जा रहा है कि जो शख्स पटना स्टेशन स्थित शौचालय में हुए धमाकों में मारा गया था, वह एक संदिग्ध आतंकवादी था। कहा जा रहा है कि बम बनाते समय ही विस्फोट हुआ था जिसकी वजह से वह घायल हो गया था। पुलिस को पहला संदिग्ध भी इस स्थान से मिला था जो बम फटने में घायल शख्स को देखकर घबरा गया था और भागने लगा था।