यह ख़बर 30 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

उचित समय आने पर उद्योगपति का नाम लेंगे : गडकरी

नई दिल्ली:

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह 'उचित समय' आने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कथित तौर पर सौदा कराने वाले उद्योगपति का नाम जाहिर करेंगे।

गडकरी ने कहा, 'मैं इस राज को उचित समय पर उजागर करूंगा। कुछ बताने के लिए यह उचित समय नहीं है।' अपने आरोप पर कायम रहने वाले गडकरी ने दावा किया कि कांग्रेस और आप के बीच समझौता कराने वाले उद्योगपति का नाम पहले से ही लोग दिल्ली में जानते हैं।

उन्होंने हाल ही में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि दिल्ली के एक उद्योगपति ने केंद्र की सत्ता से भाजपा को दूर रखने के मकसद से कांग्रेस और आप के बीच सौदा कराया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस और आप ने गडकरी पर निशाना साधते हुए चुनौती दी है कि वह अपने आरोप को लेकर सबूत पेश करें।