यह ख़बर 27 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बंधक प्रकरण : सीआरपीएफ कर्मी शहीद, चारों अपहृत कर्मचारी मुक्त कराए गए

रांची:

झारखंड के गिरिडीह जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा अपहृत किए गए चार लोगों को छुड़ा लिया। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की तलाशी अभियान को विफल करने के लिए कई बम धमाके किए, जिनमें सीआरपीएफ का एक कर्मी शहीद हो गया, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।


पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने कहा, 'भीषण मुठभेड़ हुई और सुरक्षाकर्मियों के दबाव के कारण माओवादियों ने चार अपहृत लोगों को छोड़ दिया और वे फिर वहां से भाग गए।' वहीं सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा, 'धमाकों में सीआरपीएफ जवान (बादल राय) शहीद हो गए और 11 सीआरपीएफ एवं चार झारखंड जगुआर घायल हो गए।' सूत्रों ने बताया कि घातक हमले में सीआरपीएफ का एक सब इंसपेक्टर अपना पैर गंवा बैठा।

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान 13 देशी बम के धमाके हुए। तीन सौ पचास कर्मियों ने अपहृत व्यक्तियों की मुक्ति के वास्ते दबाव बनाने के लिए यह अभियान चलाया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुमार के अनुसार पारसनाथ की पहाड़ियों के निचले हिस्से में नवकनिया गांव में शनिवार को माओवादियों ने चार व्यक्तियों को अगवा कर लिया था।