यह ख़बर 21 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 6.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा नहीं : सरकार

नई दिल्ली:

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 मापी गई। हालांकि सरकार ने कहा है कि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इस भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

भूविज्ञान मंत्रालय के सचिव शैलेश नायक के अनुसार, 'इंदिरा प्वाइंट से पूर्व में करीब 70 किलोमीटर दूर आज शाम सात बजकर 11 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई है।' उन्होंने कहा, 'हमें इससे सुनामी को कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। हालांकि हमने एक सामान्य चेतावनी जारी की है और अपनी प्रणाली को सचेत रखा है।' मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अंडमान सागर और हिन्द महासागर के दक्षिणी भाग में अकसर भूकंप आते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com