यह ख़बर 24 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

गडकरी के विमान का पायलट गिरफ्तार

खास बातें

  • इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर एक निजी विमानन कम्पनी के कनाडाई पायलट के बैग से कारतूस बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
नई दिल्ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक निजी विमानन कम्पनी के कनाडाई पायलट के बैग से कारतूस बरामद होने के बाद उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। खास बात यह है कि यह उसी विमान का पायलट है जिससे भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी नागपुर जाने वाले थे। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रवक्ता रोहित कटियार ने आईएएनएस को बताया, "एयरो एयर चार्टर कम्पनी के पायलट रॉफेल जोसे हबार्ड को मंगलवार सुबह नौ बजे उसके बैग से 7.62 एम.एम. का कारतूस बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। रॉफेल को हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया।" कटियार ने कहा कि हवाई अड्डे के टर्मिनल 1डी पर पायलट के बैग की जांच के दौरान उसमें कारतूस होने के बारे में पता चला।  प्रारम्भिक पूछताछ के बाद पायलट को आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com