दिल्‍ली में दो घंटे तक जाम में फंसे रहे नितिन गडकरी, बुलाई अधिकारियों की मीटिंग

दिल्‍ली में दो घंटे तक जाम में फंसे रहे नितिन गडकरी, बुलाई अधिकारियों की मीटिंग

नितिन गडकरी का फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली:

राजधानी दिल्‍ली में ट्रैफिक जाम की समस्‍या कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को उस वक्‍त हुआ जब उन्‍हें खुद कल (सोमवार को) दो घंटे तक दिल्‍ली के जाम में फंसना पड़ा। खुद केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी दी।

इस समस्‍या से दो-चार होने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बेहद नाराज हो गए और उन्‍होंने भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। गडकरी के अनुसार, केंद्र, दिल्‍ली सरकार के साथ मिलकर इस समस्‍या का हल निकलेगा और दिल्‍ली में अगले डेढ़ साल में जाम की समस्‍या को आधा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-
एनएच-8 पर जाम से दिल्ली में यातायात पर काफी असर

दिल्ली में जाम लगा तो गर्भवती महिला की डिलिवरी करवानी पड़ी सड़क किनारे

दिल्ली में प्रदूषण पर सख्त सरकार, अब महीने सिर्फ 15 दिन आप चला सकेंगे अपनी गाड़ी

प्रदूषण घटाने के लिए केजरीवाल का एक्शन प्लान, लेकिन इसमें हैं कई अड़चनें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्‍ली में सम-विषम अंकों की गाड़ी चलाने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका