केंद्र सरकार की कैंटीनों में नौकरियों के लिए कोई साक्षात्कार नहीं

केंद्र सरकार की कैंटीनों में नौकरियों के लिए कोई साक्षात्कार नहीं

कैंटीन में नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार की कैंटीनों में कनिष्ठ स्तर के पदों के लिए केवल दक्षता परीक्षा होगी और इनके लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में समूह तीन और चार की नौकरियों के लिए साक्षात्कार को खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया था जहां व्यक्तित्व आकलन की कोई खास जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा था कि इससे भर्ती में भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ‘‘तदनुसार, यह फैसला किया गया है कि केंद्र सरकार के कार्यालयों में स्थित गैर सांविधिक विभागीय कैंटीनों में गैर-राजपत्रित, गैर मंत्रालयी समूह बी और सी के पदों पर सभी सीधी भर्ती में साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।’’

इसमें कहा गया, ‘‘इन पदों पर भर्तियां विशिष्ट पद के लिए नौकरी की जरूरत की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए संबंधित मंत्रालयों द्वारा विशुद्ध रूप से लिखित परीक्षा या दक्षता परीक्षा के आधार पर होंगी।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देशभर में केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में लगभग 1,352 पंजीकृत कैंटीन और टिफिन रूम हैं।