यह ख़बर 28 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली के किसी सरकारी अधिकारी और मंत्री के पास नहीं होगी लालबत्ती

नई दिल्ली:

वीआईपी संस्कृति खत्म करने का अपना वादा पूरा करते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने शनिवार को निर्णय किया कि उसके मंत्री और अधिकारी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह फैसला किया गया।

बैठक के बाद दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली सरकार के कोई मंत्री या अधिकारी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे।' मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय किया कि किसी भी अधिकारी को कोई निजी सुरक्षा अधिकारी या सुरक्षा वाहन मुहैया नहीं कराया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, 'खतरे की आशंका के आधार पर सुरक्षा दी जाएगी।' अपने घोषणापत्र में आप ने दिल्ली में वीआईपी संस्कृति समाप्त करने का वादा किया था।

मुख्यमंत्री ने बाद में कहा कि नौकरशाहों को परेशान नहीं किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे ईमानदारी से काम करने को कहा है।' पिछले शासन के करीब रहे कुछ नौकरशाहों में आशंका थी कि नया शासन उन्हें निशाना बना सकता है।