पठानकोट हमले का जैश-ए-मोहम्मद के साथ कोई संबंध नहीं : पाक सूत्र

पठानकोट हमले का जैश-ए-मोहम्मद के साथ कोई संबंध नहीं : पाक सूत्र

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने पठानकोट हमला मामले की जांच से जुड़ी प्राथमिक रिपोर्ट भारत को सौंप दी है। पाकिस्तानी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की तरफ से सबूत के तौर पर जो फोन नंबर्स दिए गए हैं, वे रजिस्टर्ड नहीं हैं।

इससे भी अहम बात ये कि भारत की तरफ से दिए गए सबूतों के आधार पर पाकिस्तान का कहना है कि पठानकोट हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने जैसी कोई बात निकल कर सामने नहीं आ रही।

(पढ़ें - पठानकोट हमला : साझा जांच समिति-गिरफ्तारियों पर पाक सरकार की पुष्टि का इंतज़ार)

पाकिस्तानी सूत्र पिछले हफ्ते से ही इस बात पर जोर दे रहे हैं कि भारत ने पठानकोट मामले में जो सबूत पाकिस्तान को सौंपे हैं, वे नाकाफी हैं। इस मामले में आगे की जांच के लिए पाकिस्तान, भारत से और सबूतों की मांग कर सकता है। गौरतलब है कि पठानकोट हमले के दौरान पकड़ी गई बातचीत के आधार पर भारत ने इसमें मौलाना मसूद अजहर और उसके आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर हमले का आरोप लगाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बाबत भारत ने पाकिस्तान को कार्रवाई करने लायक सबूत भी सौंपने की बात की है। पाकिस्तान ने भारत को भरोसा दिया था कि वो दिए गए सबूतों के आधार पर जांच कर ठोस नतीजा देने की हरसंभव कोशिश करेगा।