आचरण को लेकर सतर्क रहें सपा नेता, यहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं : मुलायम सिंह यादव

आचरण को लेकर सतर्क रहें सपा नेता, यहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं : मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मुलायम ने कहा- समाजवादी विचारधारा का कोई विकल्प नहीं है
  • बीजेपी की चालों से हमें सतर्क रहना है : सपा प्रमुख
  • 'यूपी की समाजवादी सरकार की तारीफ दूसरे राज्यों में भी हो रही'
लखनऊ :

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने आचरण को लेकर सतर्क रहने की नसीहत देते हुए कहा है कि पार्टी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मुलायम ने शनिवार को पार्टी के विधान परिषद सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक की और कहा, 'समाजवादी विचारधारा का कोई विकल्प नहीं है। समाजवादी पार्टी संघर्ष से बनी है। इसकी छवि दूसरे दलों की राजनीति से अलग है। समाजवादी पार्टी के कारण ही धर्मनिरेपक्षता और लोकतांत्रिक व्यवस्था सशक्त हुई है।'

मुलायम ने कहा, 'बीजेपी सांप्रदायिकता की राजनीति करती है। यह देश के लिए खतरा है। हमें इसकी चालों से सतर्क रहना है, क्योंकि यह विकास के खिलाफ साजिश कर रही है।' यह कहते हुए कि सच्चर कमेटी ने अल्पसंख्यकों की स्थिति दलितों से भी बदतर बताई है, उन्होंने कहा, 'उनकी (अल्पसंख्यकों की) सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने कई उपाय किए है। यही नहीं गरीबों किसानों और वंचितों को भी उनके हक मिले हैं और गांवों की हालत सुधरी है।'

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार की प्रशंसा दूसरे प्रदेश में भी हो रही है। मुख्यमंत्री बेदाग हैं, इसलिए पक्का भरोसा है कि जनता के विश्वास पर समाजवादी पार्टी सत्ता में फिर लौटेगी।

गौरतलब है कि सपा मुखिया ने पार्टी मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम कहा था, 'पार्टी के कुछ कार्यकर्ता जमीन और पैसे के लिए लूटखसोट और दबंगई करने में लगे हैं। ऐसे कार्यकर्ता पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com