यह ख़बर 08 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

इंटरनेट पर सेंसरशिप का इरादा नहीं : सचिन पायलट

खास बातें

  • सचिन पायलट का कहना है कि इंटरनेट पर सेंसरशिप का सरकार का इरादा नहीं है। लेकिन धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले कंटेट पर लगाम जरूरी है।
New Delhi:

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट का कहना है कि इंटरनेट पर सेंसरशिप का सरकार का कोई इरादा नहीं है। लेकिन धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले कंटेट पर लगाम जरूरी है। इधर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर निगरानी संबंधी पहल को लेकर केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल इंटरनेट का इस्तेमाल करनेवालों के निशाने पर आ गए हैं। इंटरनेट की दुनिया में सरकार की ओर से की जाने वाली कथित सेंसरशिप को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जताई जा रही है। सांसद राजीव चंद्रशेखर, राइटर शोभा डे और निर्देशक शेखर कपूर जैसी हस्तियों ने भी सिब्बल के बयान पर नाखुशी जाहिर की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com