यह ख़बर 02 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बिहार : स्कूल में दूषित पानी पीने से करीब 70 विद्यार्थी बीमार

खास बातें

  • दूसरी घटना में छपरा से 150 किलोमीटर दूर सीतामढ़ी जिले की 55 छात्राओं को भी दूषित पानी पीने से तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीतामढ़ी:

बिहार के छपरा जिले में 12 विद्यार्थी सरकारी स्कूल का दूषित पानी पीने के चलते बीमार हो गए। उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन्होंने सरकारी स्कूल में स्थित ट्यूबवैल का पानी पिया था।

वहीं दूसरी घटना में छपरा से 150 किलोमीटर दूर सीतामढ़ी जिले की 55 छात्राओं को भी दूषित पानी पीने से तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन्होंने भी विद्यालय के हैंडपंप का पानी पिया था। छात्राएं पानी पीने के कुछ मिनट बाद ही चक्कर खाकर गिरने लगी थीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि बिहार के छपरा जिले में मिड−डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी।