बांग्लादेश नहीं जा रही NSG की टीम, विदेश मंत्रालय ने खबर को गलत बताया

बांग्लादेश नहीं जा रही NSG की टीम, विदेश मंत्रालय ने खबर को गलत बताया

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • टीम आतंक विरोधी कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेगी
  • इसके जरिए जांच में काफी मदद मिलेगी
  • आतंकियों की तलाश अब भी जारी है
नई दिल्ली:

बांग्लादेश में पिछले पांच दिनों के अंदर हुए दो आतंकी हमलों की जांच के लिए यह खबर आ रही थी कि एनएसजी की चार सदस्यीय बम विशेषज्ञ टीम आज (शुक्रवार) बांग्लादेश जाएगी, लेकिन विदेश मंत्रालय ने खबर को गलत बताया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को ईद की नमाज के दौरान किशोरगंज में हुए आतंकी हमले में शामिल तीन-चार आतंकियों की तलाश अब भी जारी है। तीन आतंकियों को गिरफ़्तार भी किया गया है, जिनमें से एक अस्पताल में है। इस हमले में चार लोगों की मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि आतंकी नज़दीक के एक मस्जिद में रुके थे और इस इलाक़े में 10 दिन से थे।

आपको ये बता दें देश में जहां कहीं भी विस्फोट होता वहां पर छानबीन करने के लिए एनएसजी की टीम जाती है। एनएसजी के पास दुनियाभर में हुए बम विस्फोट का रिकॉर्ड भी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com