यह ख़बर 08 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

परमाणु क्षमता संपन्न 'अग्नि-1' मिसाइल का सफल परीक्षण

बालेश्वर (ओडिशा):

भारत ने शुक्रवार को ओडिशा तट पर स्थित परीक्षण रेंज से अपनी स्वदेशी और परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 किलोमीटर है।

यह परीक्षण सेना किए जाने वाले प्रायोगिक परीक्षण का एक हिस्सा है। सतह से सतह पर मार कर सकने वाली इस एकल-चरणीय मिसाइल में ठोस प्रणोदकों का इस्तेमाल किया गया है। मिसाइल का प्रायोगिक-परीक्षण एक गतिशील लॉन्चर की मदद से व्हीलर आइलैंड की इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड-4 से 9 बजकर 33 मिनट पर किया गया।

आईटीआर के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने कहा, बैलिस्टिक मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने कहा, अग्नि-1 मिसाइल को स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) द्वारा लॉन्च किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि डीआरडीओ द्वारा विकसित मध्यम-दूरी की इस बैलिस्टिक मिसाइल को सैन्य बलों द्वारा नियमित प्रशिक्षण के भाग के रूप में लॉन्च किया गया। उन्होंने कहा कि अग्नि-1 मिसाइल में एक विशेष नेविगेशन सिस्टम लगा है, जो यह सुनिश्चित करता है कि यह अपने लक्ष्य पर पूरी स्पष्टता के साथ पहुंचे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com