ओडिशा के व्हीलर द्वीप पर अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण


नई दिल्‍ली : परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-3 मिसाइल का गुरुवार को सफल परीक्षण हुआ। तीन हजार किलोमीटर तक दुश्मनों पर कहर बरपा सकने वाली  इस मिसाइल का परीक्षण सुबह नौ बजकर पचपन मिनट पर ओडिशा के व्हीलर द्वीप में हुआ।

मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी में मौजूद अपने टारगेट को बेहद सटीक तरीके से ध्वस्त किया। ये परीक्षण सेना के स्ट्रैजिक फोर्सेज कमांड ने किया था। खास बात ये है कि मिसाइल को किसी लॉन्च पैड से नहीं बल्कि मोबाइल लॉन्चर से छोड़ा गया। 14 मीटर लंबे और डेढ़ टन वजनी ये मिसाइल परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है और तीन हजार किलोमीटर के दायरे में भारी तबाही मचा सकती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे भारत अब तक अग्नि सीरीज की पांच मिसाइलों का विकास कर चुका है, इनमें से सिर्फ अग्नि-5 को छोड़कर बाकी सभी मिसाइल सेना में शामिल भी हो चुकी हैं।