यह ख़बर 25 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ओडिशा में 192 लोहे की खदानों में से 94 गैरकानूनी : रिपोर्ट

नई दिल्ली:

ओडिशा में मौजूद 192 लोहे की खदानों में से 94 गैरकानूनी तरीके से चल रही हैं। राज्य में हो रही आयरन माइनिंग की जांच के लिए बने शाह कमीशन की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। यह रिपोर्ट अभी संसद में पेश की जानी है, लेकिन एनडीटीवी को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक 192 में से 94 खदानों के पास पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं है।

जिन 96 खदानों के पास कानूनी रूप से अनुमति है, वे अपनी सीमा से अधिक लोहा निकाल रहे हैं। 56 खदानें ऐसी हैं, जो वन सुरक्षित क्षेत्र में हैं, जहां बिना वन विभाग की इजाजत के माइनिंग नहीं हो सकती।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जस्टिस शाह की रिपोर्ट में गैरकानूनी खनन के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें जिम्मेदार हैं। जस्टिस शाह ने अपनी सिफारिश में कहा है कि इस अवैध खनन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए इन कंपनियों से जुर्माना वसूला जाए।