यह ख़बर 26 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

केरल की कांग्रेस सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

खास बातें

  • मुख्यमंत्री ओमन चांडी पर 256 करोड़ रुपये के प्रदूषण नियंत्रण परियोजना में राज्य के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने के सीधे आरोप लगे हैं।
तिरुवनंतपुरम:

केरल की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। मुख्यमंत्री ओमन चांडी पर 256 करोड़ रुपये के प्रदूषण नियंत्रण परियोजना में राज्य के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने के सीधे आरोप लगे हैं। विपक्षी दल एलडीएफ ने विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने के का प्रस्ताव दिया है। लेफ्ट का आरोप है कि 2005 में चांडी ने त्रावनकोर टाइटेनियम प्रोडक्ट्स लिमिटेड में 256 करोड़ रुपये का प्रदूषण नियंत्रण परियोजना लाने को मंजूरी दी थी जिससे राज्य को 62 करोड़ रुपये राजस्व की हानि हुई थी। लेफ्ट का आरोप है कि चांडी ने इस मामले में जरूरत से ज्यादा रुचि दिखाई थी जिसके वजह से यह नुकसान हुआ था। इस मामले में अपने आरोप को पुख्ता करने के लिए विपक्ष चांडी द्वारा लिखे गए तीन पत्रों का हवाला दे रहा जिसे चांडी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए बनाए गए पैनल को लिखे थे। पत्र में चांडी ने लिखा है कि टाइटेनियम प्लांट को बंद न किया जाए और वह वहां पर एक प्रदूषण नियंत्रण प्लांट की स्थापना करवाएंगे। यहां तक की चांडी ने यह पत्र तब ही लिख जब तक राज्य की कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी। लेफ्ट नेता थॉमस इशाक ने कहा कि इस पत्र में एक कंपनी मेकॉन का नाम तक लिखा गया है जो यह प्लांट लगाती। पीसीबी ने कोई निर्णय तक नहीं लिया था और चांडी कंपनी तक की खुलेआम सिफारिश कर चुके थे। परियोजना के तहत वर्ष 2006 में विदेश से 62 करोड़ रुपये की मशीनरी मंगाई गई जो अभी तक बिना इस्तेमाल के फैक्टरी पड़ी हुई है। पिछली सरकार ने परियोजना को रद्द कर दिया और सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में इसी गैर-जरूरी बताया। मामले पर सफाई देते हुए ओमन चांडी का कहना है कि उनकी मंशा मात्र इतनी थी कि वह एक सार्वजनिक इकाई को बंद नहीं होने देना चाहते थे। उनका कहना है कि प्लांट के कर्मचारी उनके पास आए और प्लांट को बंद न होने देने की गुजारिश की। साथ ही मामले में उनसे दखल देने की अपील की। विपक्ष का कहना है कि यदि इस मामले में सीबीआई जांच नहीं कराई जाती तब वह विधानसभा और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com