यह ख़बर 30 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

उड़ीसा में भीड़ ने 7 लोगों को जिंदा जलाया

खास बातें

  • उड़ीसा के गंजम जिले में पत्थर तोड़ने वाली एक इकाई के संचालन को लेकर उपजे विवाद में भीड़ ने एक महिला सहित 7 लोगों को जिंदा जला दिया।
भुवनेश्वर:

उड़ीसा के गंजम जिले में पत्थर तोड़ने वाली एक इकाई के संचालन को लेकर उपजे विवाद में भीड़ ने एक महिला सहित 7 लोगों को जिंदा जला दिया। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। यह घटना बाडागाडा गांव में शुक्रवार देर शाम घटी। घटनास्थल राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 250 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोग अपने गांव में कंक्रीट बनाने वाली इस इकाई का विरोध कर रहे थे, क्योंकि इससे प्रदूषण फैल रहा था। गांव वाले इकाई मालिकों से पैसे मांग रहे थे। विवाद शुक्रवार को उस समय बढ़ गया, जब सैकड़ों ग्रामीणों ने इकाई पर हमला कर दिया और एक कमरे में आग लगा दी, जहां एक महिला सहित 7 श्रमिक सो रहे थे। राज्य पुलिस प्रमुख अनूप पटनायक ने कहा कि 7 शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं। पटनायक ने कहा, हमने जांच के लिए एक दल नियुक्त कर दिया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com